अंबाला सिटी मीडिया : हथिनीकुंड डैम से पानी की आपूर्ति होगी बल्कि 763 MU बिजली का उत्पादन भी होगा ।
मुख्यमंत्री ने हथिनीकुंड डैम के निर्माण में महत्वपूर्ण प्राथमिक रिपोर्ट को आज केंद्रीय जल आयोग के समक्ष भेजने की मंजूरी दी। इसके निर्माण से न सिर्फ पानी की आपूर्ति होगी बल्कि 763 MU बिजली का उत्पादन भी होगा।
वहीं इस डैम के निर्माण से यमुना नदी के क्षेत्र में हर वर्ष बारिश के दिनों में बाढ़ आने वाली स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी ।
यह भी पढ़ें..
हथनी कुंड बैराज में छोड़ा गया हजारों क्यूसेक पानी । कहाँ है बाढ़ का खतरा ।
स्वतंत्रता दिवस में झंडा कैसे फहराया जाता है ? जाने अंतर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में ।