आज खबर आई कि हरियाणा बीजेपी की नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई । हार्ट अटैक से मौत के बाद आम आदमी पार्टी और कॉंग्रेस ने सीबीआई से जाँच की माँग की है ।
हरियाणा कॉंग्रेस के नेता उदय भान ने ट्वीट कर अभिनेत्री श्रीमती सोनाली फोगाट जी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग राज्य सरकार से की ।
आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी अभिनेत्री श्रीमती सोनाली फोगाट जी के आकस्मिक मौत पर सवाल उठाया और हरियाणा सरकार से जाँच की माँग की है ।
सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था । चुनाव के दौरान भी उन्होंने खूब टिक टॉक वीडियोस पोस्ट किए थे ।
सोनाली फोगाट अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा गई थी, स्थानीय प्रशासन उनकी मौत की वजह तलाश रहा है । रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मौत के कुछ समय पहले सोनाली फोगाट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था । साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी ।
मालूम हो कि भाजपा ने 2019 के चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था हालांकि वह चुनाव हार गई थी । सोनाली के सामने कांग्रेसी नेता रहे कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी थे । भाजपा की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था । कुछ दिन पहले ही सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात भी की थी । टिक टॉक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस रही सोनाली फोगाट रियलिटी शो बिग बॉस के चौथे संस्करण में भी हिस्सा लिया था ।
-
HPSC Recruitment-2022, HPSC invites online applications from eligible candidates for the posts of. Assistant Director Industrial Safety & Health in Labour Department
Spread the loveHARYANA PUBLIC SERVICE COMMISSION BAYS NO. I-10, BLOCK-Bm, SECTOR-4, PANCHKULA Advt. No.26/2022 Date of publication: 14.09.2022 The Commission invites online applications from eligible candidates for the posts of. Assistant Director Industrial Safety & Health in Labour Department. Category wise break- up of the posts is as under:- Categories No. of […]
-
हरियाणा सूचना आयोग में 2 आयुक्तों हेतु 15 अक्टूबर तक मांगे गये आवेदन ।
Spread the loveचंडीगढ़ (सिटी मीडिया ) हरियाणा सूचना आयोग में जल्द ही दो नए राज्य सूचना आयुक्तों (स्टेट इनफार्मेशन कमिश्नर) नियुक्त होंगे । प्रदेश के प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा आगामी 15 अक्टूबर तक इस सम्बन्ध में योग्य एवं इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए बहरहाल, इसी बीच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार […]
-
दास्तान ए अंबाला नाटक के जरिए जानिए अंबाला का इतिहास ।
Spread the loveहरियाणा के सक्रिय नाट्य दल अभिनय रंगमंच द्वारा आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित नाटक दास्तान ए अंबाला का विमोचन माननीय गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज जी द्वारा किया गया । इस नाटक का मंचन दिसंबर में किया जाएगा जिसे संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित मनीष जोशी के निर्देशन में बनाया […]