सिटी मीडिया (चंडीगढ़) काफी लंबे अंतराल के बाद आखिरकार स्वास्थ्य विभाग में हरियाणा सरकार ने 847 डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है । प्रदेश भर के सभी जिलों में 30 से 40 नए डॉक्टर मिले हैं । इन डॉक्टरों को जिला अस्पतालों से लेकर सीएचसी और पीएचसी में तैनात किया गया जाएगा । आगामी 1 से 2 दिनों में डॉक्टरों को संबंधित जिलों में रिपोर्ट करना होगा ।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एसीएस जी अनुपमा ने डॉक्टरों की नियुक्ति की सूची जारी की है ।
प्रदेश में डॉक्टरों के कुल स्वीकृत पद 3596 है । इनमें से 2616 भरे थे और 980 खाली थे । खाली पदों को लेकर विपक्ष से लेकर सत्तापक्ष के विधायक हर बार विधानसभा में यह मुद्दा उठाते रहे हैं । साथ ही करना काल में भी डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को तकलीफ झेलनी पड़ी थी । डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सरकार ने भर्ती निकाली थी अब नए डॉक्टरों को शामिल करने के बाद प्रदेश में कुल डॉक्टरों की संख्या 3463 हो गई है ।
डॉक्टरों की भर्ती की यह प्रक्रिया 8 माह तक चली, इसके लिए सरकार ने जनवरी में 1252 डॉक्टरों के लिए आवेदन मांगे थे । 10 अप्रैल, 2022 को पंडित भगवत दयाल स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की ओर से लिखित परीक्षा ली गई और 18 को परिणाम जारी कर दिया गया । साक्षात्कार के बाद 18 जुलाई को अंतिम परिणाम जारी किया गया । इसके बाद सभी चयनित डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देने के लिए पंचकुला मुख्यालय पर बुलाया गया था । यहाँ जांच के बाद नियुक्ति पत्र ऑनलाइन जारी करने के लिए कहा गया । 31 जुलाई के बाद डाक्टरों की नियुक्ति का इंतजार था । 1252 में से शेष 405 डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है, उनका परिणाम बाद में जारी किया जाएगा ।
स्वास्थ्य विभाग में कुल 23607 स्वीकृत पद है । छह माह पहले 14651 पद भरे थे और 9046 पद खाली थे ।
पिछले दिनों 1608 स्टाफ नर्स और 1000 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति से खाली पद भरे गए हैं । हालांकि अब भी फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन के 711 और क्लेरिकल और कंप्यूटर क्लर्क के 100-100 पद खाली हैं इसके अलावा प्रदेश में डीएमएस 590, नर्सिंग सिस्टर के 436, स्टाफ नर्स के 4403, फार्मासिस्ट के 1082 पद स्वीकृत है ।
हरियाणा को जल्द ही 81 डेंटल सर्जन भी मिलने वाले हैं एच पी एस सी एस की परीक्षा ले चुका है और जल्द ही लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा ।